लीडरशिप के लिए दूरदर्शी व नयी सोच जरूरी फोटो तिवारी

संवाददाता, जमशेदपुर जन्म से ही किसी में लीडरशिप के गुण नहीं होते हैं. लीडर तैयार किये जाते हैं. इसमें माता-पिता, शिक्षक और समाज का योगदान होता है. जो व्यक्ति अपना माइल स्टोन तय करता है, वहीं आगे चल कर इतिहास बनाता है. उक्त बातें कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में आयोजित लीडरशिप समिट के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर जन्म से ही किसी में लीडरशिप के गुण नहीं होते हैं. लीडर तैयार किये जाते हैं. इसमें माता-पिता, शिक्षक और समाज का योगदान होता है. जो व्यक्ति अपना माइल स्टोन तय करता है, वहीं आगे चल कर इतिहास बनाता है. उक्त बातें कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में आयोजित लीडरशिप समिट के दौरान बच्चों से वक्ताओं ने कही. बच्चों में नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने के लिए स्कूल में साल में दो बार लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाता है. शनिवार को हुए सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल प्रेम सबरवाल उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों से कहा कि लीडर हर कार्य को नयी सोच और ऊर्जा के साथ नये तरीके से करता है. वह हमेशा दूर की सोचता है. तात्कालिक लाभ के लिए कोई कार्य नहीं करता है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर शरत चंद्रन नायर भी उपस्थित थे. उन्होंने भी स्कूली बच्चों को व्यावहारिक जीवन के संबंध में कई टिप्स दिये. समिट में सीनियर सेक्शन के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया.