घाटशिला क्षेत्र का दूर होगा विद्युत संकट

सांसद ने की झारखंड बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुर घाटशिला और आसपास बिजली संकट को दूर करने के लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक के साथ बैठक की. इसमें तय हुआ कि नये वित्तीय वर्ष में जादूगोड़ा ग्रिड से मुसाबनी के बीच 33 केवीए लाइन का नया सबस्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

सांसद ने की झारखंड बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुर घाटशिला और आसपास बिजली संकट को दूर करने के लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक के साथ बैठक की. इसमें तय हुआ कि नये वित्तीय वर्ष में जादूगोड़ा ग्रिड से मुसाबनी के बीच 33 केवीए लाइन का नया सबस्टेशन बनाया जायेगा. घाटशिला से धालभूमगढ़ इलाके में ग्रिड का निर्माण कार्य किया जायेगा, जिसका प्रस्ताव सांसद ने दिया. उसको बिजली बोर्ड के जीएम ने कार्य योजना में शामिल कर लिया. साथ ही चाकुलिया, बहरागोड़ा, घाटशिला समेत आसपास के इलाके में खराब ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बनाने को कहा गया. नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचेगी बिजलीसांसद ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में बिजली को पहुंचाने की कड़ी में काड़ाडूबा क्षेत्र में तार बदला जायेगा. एक नया सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version