15 दिन में भुगतान नहीं, तो आमरण अनशन : संघ
जमशेदपुर. पारा शिक्षक संघ ने 15 दिनों के अंदर बकाया भुगतान करने की मांग की है. इसे लेकर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि जिले का पारा शिक्षकों को अक्तूबर 2012 से मार्च 2013 तक का एरियर भुगतान नहीं हुआ है, […]
जमशेदपुर. पारा शिक्षक संघ ने 15 दिनों के अंदर बकाया भुगतान करने की मांग की है. इसे लेकर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि जिले का पारा शिक्षकों को अक्तूबर 2012 से मार्च 2013 तक का एरियर भुगतान नहीं हुआ है, जबकि अन्य जिलों में भुगतान कर दिया गया है. वहीं पिछले मार्च और हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान भी नहीं हो सका है. सभी बकाया का भुगतान 15 दिनों में नहीं किया गया, तो पारा शिक्षक उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में बिरसा हेंब्रम, प्रीतेश खलखो, श्रीकांत सिंह, मुकेश, रीना, पंचानन महतो समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.