फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा1 में सड़क की मापी करते सीओ, अमीन व अंचल निरीक्षकसोनुवा में सीओ ने कराया मुख्य सड़क अतिक्रमण की मापीप्रतिनिधि सोनुवाअंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सोनुवा की मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जमीन की मापी करावायी़ सड़क के लिए जमीन की मापी सरकारी अमीन रामविलास महतो द्वारा नक्शे के मध्यम से की गयी. सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की वजह से आवाजाही में परेशानी हो रही है़ इससे निजात दिलाने के लिए हरहाल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा़ सरकार द्वारा मुख्य सड़क की चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है़, जिसमें सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण भी किया जायेगा़ इसके बदले भू-स्वामी को मुआवजा राशि दी जायेगी़ पुरानी सड़क के हिसाब से सड़क की चौड़ाई 26 से 30 फीट तक है़ नक्शे के आधार पर मापी करायी गयी, जिसमें चिह्नित अतिक्रमित भूमि को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश दिया गया है. अचानक हुए इस जमीन मापी से बाजार मंे चर्चा का विषय बन हुआ है तथा दुकानदारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर खौफ है. इस मौके पर अंचल निरीक्षक दीपक कुमार प्रजापति, अंचल कर्मचारी जितेंद्र महतो, माहन सिंह सोय आदि उपस्थित थे.
Advertisement
बाजार में मापी, दुकानदारों मंे हड़कंप
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा1 में सड़क की मापी करते सीओ, अमीन व अंचल निरीक्षकसोनुवा में सीओ ने कराया मुख्य सड़क अतिक्रमण की मापीप्रतिनिधि सोनुवाअंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सोनुवा की मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जमीन की मापी करावायी़ सड़क के लिए जमीन की मापी सरकारी अमीन रामविलास महतो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement