लोयोला स्कूल (क्रिसमस गैदरिंग)

फोटो हैरी लोयोला स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने चरनी में प्रभु यीशु मसीह के अवतरण को बखूबी पेश किया. प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन ने कहा कि जीवन नश्वर है, लेकिन आप जब तक हैं, तब तक इस तरह का काम करें कि लोग आपके न रहने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो हैरी लोयोला स्कूल में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने चरनी में प्रभु यीशु मसीह के अवतरण को बखूबी पेश किया. प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन ने कहा कि जीवन नश्वर है, लेकिन आप जब तक हैं, तब तक इस तरह का काम करें कि लोग आपके न रहने के बाद भी याद करें. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को आशीष भी दिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से कैरल गाया. इसके बाद सबों के बीच संता क्लॉज ने मिठाई-चॉकलेट के साथ-साथ उपहार भी बांटे. दोपहर में चलने वाले प्रोजेक्ट स्कूल में भी क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version