संत मेरीज स्कूल (क्रिसमस मिलन समारोह)

फोटो हैरी के अलावा संत मेरीज और संत मेरीज 1 में भी है बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रभु ईसा मसीह के जन्म का मंचन किया. इस दौरान बाइबिल के कुछ महत्वपूर्ण अंश को भी पढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

फोटो हैरी के अलावा संत मेरीज और संत मेरीज 1 में भी है बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रभु ईसा मसीह के जन्म का मंचन किया. इस दौरान बाइबिल के कुछ महत्वपूर्ण अंश को भी पढ़ा गया. बच्चों ने जहां कैरल गाया, वहीं चरनी में ईश्वर के अवतरण को भी पेश किया गया. प्रिंसिपल ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है और यह ईश्वर का सबसे महत्वपूर्ण वरदान है. इसे बेवजह बरबाद करने के साथ-साथ दूसरों की सेवा करने के लिए उपयोग मे लाना चाहिए. इस दौरान स्कूल के मैनेजर फादर चोन्हास खालको ने भी सबों को संबोधित किया और बच्चों को प्यार और शांति का संदेश दिया. संता क्लॉज ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया.