संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनीज (जीइटी) की ओर से आयोजित ह्वील्स में शनिवार को कई कार्यक्रम किये गये. ग्रुप डांस में स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रतिभा का लोहा मनवाया. बच्चों ने मराठी के लावणी से लेकर गुजराती और राजस्थानी राज गरबा की झलकियां पेश की. ग्रुप डांस के साथ फोटोग्राफी, टेजर हंट, साइबर गेम, स्पेल थॉन, नुक्कड़ नाटक समेत कई प्रतियोगिताएं हुई. इस बार 21 दिसंबर को मैराथन का आयोजन किया जायेगा. सात जनवरी से शुरू होने वाले ग्रैंड फिनाले का पहला दिन टेल्को क्लब में होगा. आठ जनवरी को क्लैश ऑफ बैंड का परफॉर्मेंस होगा. ——–आज सुबह सात बजे दौड़ेंगे बच्चे ील्स के दौरान आज (रविवार) सुबह मैराथन का आयोजन किया गया है. इसमें स्कूली बच्चों के साथ जीइटी और टाटा मोटर्स के अधिकारी भी शामिल होंगे. करीब 1000 बच्चों के इसमें शामिल होने की बात कही गयी है. ———— प्रारंभिक राउंड में होने वाले इवेंट – साइंस एक्जीबिशन – क्लैश ऑफ बैंड – वर्ड वॉर – क्विज – ील्स साइबर गेम – काउंटर स्ट्राइक – क्रिएटिव राइटिंग – फोटोग्राफी – ट्रेजर हंट – फुटसल – गुली क्रिकेट – स्पेलथॉन – ग्राफिटी – फेस पेंटिंग – नुक्कड़ नाटक – वर्कशॉप
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ग्रुप डांस में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा उमा 19 से 21 तक
Advertisement
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनीज (जीइटी) की ओर से आयोजित ह्वील्स में शनिवार को कई कार्यक्रम किये गये. ग्रुप डांस में स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रतिभा का लोहा मनवाया. बच्चों ने मराठी के लावणी से लेकर गुजराती और राजस्थानी राज गरबा की झलकियां पेश की. ग्रुप डांस के […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement