ए सुधा मोहन बनी आंध्र महिला समिति की अध्यक्ष
संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को आंध्र महिला समिति का चुनाव संपन्न हुआ, इसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में कई नये – पुराने चेहरे को शामिल किया गया है. समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ए सुधा मोहन को समिति का अध्यक्ष जबकि वी श्यामला को सचिव बनाया गया है. ——नयी कमेटी अध्यक्ष […]
संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार को आंध्र महिला समिति का चुनाव संपन्न हुआ, इसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कार्यकारिणी में कई नये – पुराने चेहरे को शामिल किया गया है. समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ए सुधा मोहन को समिति का अध्यक्ष जबकि वी श्यामला को सचिव बनाया गया है. ——नयी कमेटी अध्यक्ष – ए सुधा मोहन उपाध्यक्ष – के सुभद्रा सचिव – वी श्यामला सह सचिव- एम पद्मा कोषाध्यक्ष- यू श्रीदेवी सह कोषाध्यक्ष- एस ज्योति ——–कमेटी मेंबर – डी मधुलता , एम वी शोभना रानी, सीएच संध्या, टी पार्वती, वाई शैलजा, वी अनुराधा, वाइआरटी सुंदरी, जी विजया लक्ष्मी , एस जगदंबा——–सलाहकार टीवी रत्नम, पी अलेवेलू , एम महालक्ष्मी, एम दुर्गा राव