महिला के पेट से निकला 14 किलो का ट्यूमर फोटो उमा 35, 36
– गंगा मेमोरियल अस्पताल में हुआ महिला का ऑपरेशन – पांच डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे में किया ऑपरेशन – पेट दर्द व सूजन की शिकायत थी बहरागोड़ा निवासी खीरो मुंडा को संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला के पेट से 14 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉक्टरों की टीम को […]
– गंगा मेमोरियल अस्पताल में हुआ महिला का ऑपरेशन – पांच डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे में किया ऑपरेशन – पेट दर्द व सूजन की शिकायत थी बहरागोड़ा निवासी खीरो मुंडा को संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला के पेट से 14 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉक्टरों की टीम को करीब 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद सफलता मिली. अभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. इस संबंध में डॉ एन सिंह ने बताया कि बहरागोड़ा के बरसोल निवासी खीरो मुंडा को पेट दर्द व सूजन की शिकायत पर चार दिन पहले अस्पताल में भरती कराया गया था. जांच में पता चला कि उसके पेट में ट्यूमर है. वह पैसे के अभाव में ऑपरेशन नहीं करा पा रही थी. यहां उसका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. ट्यूमर महिला के आंत व बच्चा दानी से सटा हुआ था. ऑपरेशन के दौरान आंत का कुछ भाग व बच्चा दानी निकाल दिया गया. ऑपरेशन में डॉक्टर एन सिंह, डॉ ललित मिंज, डॉ संजीव कुमार, डॉ दिलीप कुमार व डॉ मुकेश कुमार शामिल थे.