कीताडीह में क्रिसमस मिलन समारोह में झूमे लोग (हैरी 36)
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :कीताडीह की क्रिश्चियन यूथ कमेटी (सीवाइसी) द्वारा शनिवार को सुपर ब्यॉयज क्लब के मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रेव दाउद टूटी और डिकन विकास कुजूर द्वारा प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. समारोह के दौरान पाकिस्तान में मारे गये बच्चों के लिए विशेष […]
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :कीताडीह की क्रिश्चियन यूथ कमेटी (सीवाइसी) द्वारा शनिवार को सुपर ब्यॉयज क्लब के मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रेव दाउद टूटी और डिकन विकास कुजूर द्वारा प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. समारोह के दौरान पाकिस्तान में मारे गये बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. भारत में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर सभी ने प्रार्थना की. समारोह में मुख्य अतिथि बाबूलाल सोरेन ने केक काट कर क्रिसमस की सभी को बधाई दी. समारोह में इएलएफ बागुननगर, बिरसानगर की टीमों ने कैरोल की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया. क्रिसमस मिलन समारोह को सफल बनाने में सीवाइसी के अध्यक्ष इदन कंडुलना, सचिव दानियल आइंद, खजांची इदन टोपनो, रोशन मुंडू, सनी कुजूर, संदीप कुजूर, मनोज मुर्मू, नंदा, संजय बारला, रोबिन तियू, गुलशन, जुलेन, कर्मवीर, नेहा, एंजल, शीतल, अशोक समेत अन्य काफी सदस्यों ने अहम योगदान किया.