आज हीलिंग थ्रू मेडिटेशन पर होगी चर्चा
ब्रह्माकुमारीज का ‘असीम आनंद की ओर एक कदम’ अभियानजमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज के ‘असीम आनंद की ओर एक कदम’ के नाम से आयोजित हो रहे सत्रों की शृंखला के तहत रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले सत्र का विषय होगा ‘हीलिंग थ्रू मेडिटेशन’. संस्था के बिष्टुपुर गोपाल मैदान के सामने स्थित सेवा केंद्र में आयोजित […]
ब्रह्माकुमारीज का ‘असीम आनंद की ओर एक कदम’ अभियानजमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज के ‘असीम आनंद की ओर एक कदम’ के नाम से आयोजित हो रहे सत्रों की शृंखला के तहत रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले सत्र का विषय होगा ‘हीलिंग थ्रू मेडिटेशन’. संस्था के बिष्टुपुर गोपाल मैदान के सामने स्थित सेवा केंद्र में आयोजित होने वाले उक्त विशेष सत्र में इस बार जीवन को सकारात्मक एवं शक्तिशाली बनाने के विषय पर चर्चा होगी. इसके साथ ही ‘राजयोग द्वारा अष्ट शक्तियों की प्राप्ति’ के संबंध में भी बताया जायेगा. प्रात: 10:00 बजे से आयोजित होने वाला उक्त कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा. सेवा केंद्र की प्रभारी बीके अंजू बहन ने उक्त जानकारी दी है.