परसुडीह : लड़की के पिता ने लगाया हत्या का आरोप असंपातिद

मामला : लोको कॉलोनी में छात्रा के आग लगाने का संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती में शीतल (14) के पिता पारस राम ठाकुर ने पड़ोस के ही रहने वाले गुरुपदो मछुआ पर हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गुरुपदो मछुआ ने शीतल के बदन पर किरासन तेल डाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:05 AM

मामला : लोको कॉलोनी में छात्रा के आग लगाने का संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती में शीतल (14) के पिता पारस राम ठाकुर ने पड़ोस के ही रहने वाले गुरुपदो मछुआ पर हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गुरुपदो मछुआ ने शीतल के बदन पर किरासन तेल डाल कर उसे जला कर मार दिया है. इस मौके पर शनिवार को लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती के दर्जनों स्थानीय थाना पहुंच कर इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.मृतिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो. गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती में शीतल (14) केरोसन तेल छिड़गकर आग लगाकर जान दे दी थी. जिस कमरे में शीतल ने आग लगायी, उस कमरे में रखा सारा सामान पुरी तरह से जल गया था. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. शीतल परसुडीह संत रॉबट स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी. छात्रा के घर से पुलिस ने एक मोबाइल फोन तथा कुछ अन्य सामान भी जब्त किया था.

Next Article

Exit mobile version