छोटा साजिद ने कोर्ट में किया सरेंडर असंपादित
संवाददाता,जमशेदपुर आजादनगर थानांतर्गत चार लोगों से एक ही रात को चाकू और पिस्तौल की नोक पर मोबाइल व 15 हजार रुपया लूट के आरोपी छोटा साजिद ने शनिवार को मनोरंजन कुमार की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. छोटा साजिद पर लूट के मामले दर्ज थे. इस संबंध में घायल सहवाज ने छोटा साजिद के खिलाफ […]
संवाददाता,जमशेदपुर आजादनगर थानांतर्गत चार लोगों से एक ही रात को चाकू और पिस्तौल की नोक पर मोबाइल व 15 हजार रुपया लूट के आरोपी छोटा साजिद ने शनिवार को मनोरंजन कुमार की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. छोटा साजिद पर लूट के मामले दर्ज थे. इस संबंध में घायल सहवाज ने छोटा साजिद के खिलाफ 29 नवंबर 2014 को मामला दर्ज कराये थे.इसके गिरफ्तारी को लेकर आजादनगर पुलिस ने कई बार छापामारी भी किया.