भुइयांडीह में पूर्णाहुति के साथ भागवत ज्ञान यज्ञ संपन्न
प्रसाद वितरण में शामिल हुए बस्तीवासीजमशेदपुर. भुइयांडीह नंदनगर स्थित बीओसी कॉलोनी मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गयी. श्री राधा सर्वेश्वरी विजयते सनातन धर्म प्रचारक संघ की ओर से आयोजित सप्ताह व्यापी उक्त यज्ञानुष्ठान के तहत आज प्रवचन कर्ता, वृंदावन से पधारे संत अवधेश […]
प्रसाद वितरण में शामिल हुए बस्तीवासीजमशेदपुर. भुइयांडीह नंदनगर स्थित बीओसी कॉलोनी मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गयी. श्री राधा सर्वेश्वरी विजयते सनातन धर्म प्रचारक संघ की ओर से आयोजित सप्ताह व्यापी उक्त यज्ञानुष्ठान के तहत आज प्रवचन कर्ता, वृंदावन से पधारे संत अवधेश जी महाराज ने कथा को विराम देने के पश्चात पूर्णाहुति के साथ हवन आदि संपन्न कराया. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. उक्त आयोजन में दयानंद पाठक, रामचंद्र प्रसाद शर्मा आदि समेत कॉलोनीवासियों ने अहम भूमिका निभायी.