टॉपर टिप्स (असंपादित)
नोट- फोटो टॉपर के फोल्डर में डाला जा चुका है.नाम- पुशपक राज गौतम माता व पिता का नाम- पूनम सिंह व शम्भू नाथ सिंह दसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, दिल्लीरात में पढ़ाई के साथ मेडिटेशन भी जरुरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं के बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली […]
नोट- फोटो टॉपर के फोल्डर में डाला जा चुका है.नाम- पुशपक राज गौतम माता व पिता का नाम- पूनम सिंह व शम्भू नाथ सिंह दसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम, दिल्लीरात में पढ़ाई के साथ मेडिटेशन भी जरुरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं के बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से एआईएसएसई बोर्ड से पूरी. जिसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर किया था. वहीं अभी मैं इसी स्कूल से पीसीएम यानि फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्य लेकर पढ़ायी कर रहा हूं. मैंने अपने बोर्ड इग्जाम्स के दौरान नाइट स्टडीज पर ज्यादा फोकस किया. मैं कोशिश करता था कि स्कूल से आने बाद खाना खाकर थोड़ा आराम कर लूं. जिसके कारण मैं रात को ज्यादा से ज्यादा समय तक जगकर तैयारी करता था. इसके साथ ही मैं दिन में उठकर मेडिटेशन के लिए भी समय निकालता था. ऐसा मैं इसलिए किया करता था क्योंकि पढ़ायी करने में मैं ज्यादा से ज्यादा कंसनट्रेट कर सकूं. ऐेसे में जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड इग्जाम्स देने की प्रिपरेशन्स कर रहे हैं उन्हे भी कोशिश करना चाहिए थोड़ा ही सही लेकिन मेडिटेशन के लिए भी समय निकाले और फिर तैयारी करे. वहीं पढ़ायी करने के दौरान मैं बीच बीच में गैप लेकर पढ़ायी किया करता था. बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए मैं यही कहना चाहता हूं कि उन्हे अभी से ही ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने में लग जाना चाहिए.