ग्रासरूट फेस्टिवल में 237 नवोदित फुटबॉलर हुए शामिल
जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) में बुधवार को डी लाइसेंस कोर्स के तहत ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन किया.
जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) में बुधवार को डी लाइसेंस कोर्स के तहत ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन किया. इस फेस्टिवल में तीन ग्रासरूट सेटर लोयोला फुटबॉल ग्रासरूट स्कूल, कारमेल जूनियर कॉलेज और जमशेदपुर एफसी टिनप्लेट ग्रासरूट फुटबॉल ओपन सेंटर के 237 नवोदित फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया. इस फेस्टिवल में 18 ग्रासरूट कोच शामिल हुए. ग्रासरूट और विकास प्रमुख कुंदन चंद्रा ने फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करने में ग्रासरूट पहल के महत्व पर जोर दिया. फेस्टिवल को सफल बनाने में ग्रासरूट के प्रमुख अरशद हुसैन, राहुल राज और सौरव कुमार ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर बच्चों के अभिवाभकों के बीच जेएफसी के मैचों का टिकट लांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है