निबंधितों ने किया हंगामा

जमशेदपुर : टाटा स्टील के निबंधित श्रमिक पुत्रों ने नौकरी की मांग की. इस मांग कोलेकर यूनियन में निबंधित श्रमिक पुत्रों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने यूनियन पर उनके मसले पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सारे लोग यूनियन कार्यालय में घुस गये और पदाधिकारियों के चेंबर में भी नारेबाजी करते हुए नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:13 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के निबंधित श्रमिक पुत्रों ने नौकरी की मांग की. इस मांग कोलेकर यूनियन में निबंधित श्रमिक पुत्रों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने यूनियन पर उनके मसले पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

सारे लोग यूनियन कार्यालय में घुस गये और पदाधिकारियों के चेंबर में भी नारेबाजी करते हुए नौकरी देने की मांग की. सारे ऑफिस बियर्स (जो कार्यालय में मौजूद थे) से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपकर तत्काल उनके नियोजन की समस्या का निराकरण करने की मांग की.

अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की गयी और हर हाल में उनके नियोजन को सुनिश्चित कराने को कहा गया है. सारे पदाधिकारियों ने निबंधितों की मांगों पर उचित फोरम पर बात करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version