मजदूरों पर पंचिंग का दबाव, ऑफिस बियरर टेंशन फ्री

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन देश की सर्वोच्च यूनियनों में से एक मानी जाती है. इस यूनियन का ऑफिस बियरर होने की अपनी अहमियत है. लेकिन इस बार की कमेटी के कुछ पदाधिकारी ‘रिलैक्स मूड’ में नजर आ रहे हैं. मजदूरों पर भले ही चार बार पंचिंग का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:14 AM

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन देश की सर्वोच्च यूनियनों में से एक मानी जाती है. इस यूनियन का ऑफिस बियरर होने की अपनी अहमियत है. लेकिन इस बार की कमेटी के कुछ पदाधिकारी रिलैक्स मूडमें नजर रहे हैं.

मजदूरों पर भले ही चार बार पंचिंग का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन यूनियन के ऑफिस बियरर रिलीज होने का लाभ उठा रहे हैं और निजी कार्य निबटाने में ज्यादा समय बिता रहे हैं.

अगर अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को छोड़ दिया जाये तो शेष पदाधिकारियों के लिए रिलीज का मजा लेने के अलावा ज्यादा काम नहीं बच रहा है. यही वजह है कि यूनियन के पदाधिकारी यूनियन ऑफिस में दिन से लेकर शाम तक कम दिखते हैं और अपने निजी काम को ज्यादा निबटाने में व्यस्त रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version