शहर में 24 घंटे में तीन फांसी

सातवीं की छात्रा ने दी जान... जमशेदपुर : बाल विकास मंदिर की सातवीं की छात्रा किरण कुमारी ने बुधवार सुबह अपने घर पर फांसी लगा ली. पड़ोसियों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को सूचित किया और फंदे से उतारकर एमजीएम लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:15 AM

सातवीं की छात्रा ने दी जान

जमशेदपुर : बाल विकास मंदिर की सातवीं की छात्रा किरण कुमारी ने बुधवार सुबह अपने घर पर फांसी लगा ली. पड़ोसियों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को सूचित किया और फंदे से उतारकर एमजीएम लाया.

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय किरण की मां पड़ोस में गयी थी,जबकि पिता पदलोचन कर्मकार पार्वती घाट के पास स्थित अस्पताल में अपना इलाज कराने गये हुए थे. किरण का भाई भी घर में नहीं था. घरवालों की अनुपस्थिति में उसने सुबह फांसी लगायी. अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है कि बेटी को उन्होंने कोई डांट, फटकार या पिटाई नहीं की थी. किन कारणों से उसने फांसी लगायी उन्हेंनहीं पता.

जिंदगी से हार गया कन्वाई चालक

जमशेदपुर : बिरसानगर निवासी बुद्धेश्वर रविदास (22) ने बुधवार दोपहर को फांसी लगा ली. परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो उसे एमजीएम लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बुद्धेश्वर के पिता सनातन रविदास ने बताया कि बुद्धेश्वर उनका इकलौता पुत्र था. उसने क्यों आत्महत्या की उन्हें नहीं पता. उसने सामान्य रूप से पूरे दिन अपना काम किया. दोपहर को यह हादसा हो गया.

मजदूर ने की खुदकुशी

जमशेदपुर : सोनारी, मनबोध मोहल्ला निवासी कोमल दास (40) ने घर में फांसी लगा ली. सोनारी पुलिस जांच कर रही है. कोमल दास मजदूर था,जो सोनारी में टना राम के घर पर किराये में रहता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक 12 साल का पुत्र है.

बुधवार शाम वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा तथा घर से पत्नी तथा बच्च को निकालने के बाद अपनी जान दे दी. दरवाजा नहीं खुलने पर पत्नी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को जमा किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.