….देखू जनम ले ले, चरणी उपरे यीशु

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : बिरसानगर कुआं मैदान मरसी चैपल के पास रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर द गॉस्पल बैंड ने कैरोल और भक्ति गीतों पर जमकर संगीत प्रस्तुत किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ….देखू जनम ले ले, चरणी उपरे यीशु आला रे… की प्रस्तुति देकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : बिरसानगर कुआं मैदान मरसी चैपल के पास रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर द गॉस्पल बैंड ने कैरोल और भक्ति गीतों पर जमकर संगीत प्रस्तुत किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ….देखू जनम ले ले, चरणी उपरे यीशु आला रे… की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जीइएल चर्च की पास्टर गुडि़या मौजूद थी. उन्होंने प्रभु यीशु के आगमन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. समारोह में मुख्यरूप से अध्यक्ष दानियल टोप्पो, सचिव अमित किसपोट्टा, जॉर्ज हेंब्रम, अनिमेष कंसवार, अलोक टोप्पो, रोशन खालको के अलावा जय सिंह तिर्की, प्रवीण खालको, महेंद्र परेरा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version