साकची : शटर काट दुकान से 4 लाख के मोबाइल उड़ाये (मनमोहन)

-नकद 16 हजार भी ले गये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची टैंक रोड नैना नेहा पैलेस स्थित शॉप नंबर 102 नारायणी वर्ल्ड नामक मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने बीती रात नकद 16 हजार रुपये के साथ चार लाख रुपये के मोबाइल फोन की चोरी कर ली. रविवार को सुबह 10 बजे दुकान खोलने गये विवेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

-नकद 16 हजार भी ले गये वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची टैंक रोड नैना नेहा पैलेस स्थित शॉप नंबर 102 नारायणी वर्ल्ड नामक मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने बीती रात नकद 16 हजार रुपये के साथ चार लाख रुपये के मोबाइल फोन की चोरी कर ली. रविवार को सुबह 10 बजे दुकान खोलने गये विवेक जलान को घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को चोरी गये मोबाइल का आइएमइआइ नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में विवेक जलान के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शटर में लगे थे ताले, बीच से कटा गया शटरआदित्यपुर सरिता टॉकिज के पीछे जानकी अपार्टमेंट में विवेक जलान रहते हैं. शनिवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर वे घर गये थे. रविवार को दुकान खोलने पहुंचे तो शटर बीच से कटा पाया. शटर में ताले लगे हुए हैं. सिर्फ बीच का ताला टूटा हुआ था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस की मदद से शटर खोला तो अंदर अलमारी की रैक में रखे सभी मोबाइल फोन गायब थे. दुकान में सैमसंग, माइक्रोमैक्स, एचटीसी कंपनी के मोबाइल थे. 24 को होनी वाली थी ओपनिंगदुकानदार विवेक ने बताया कि वह अपनी दुकान नारायणी वर्ल्ड का 24 दिसंबर को विधिवत उदघाटन करने वाले थे. दुकान में काफी माल रखा गया था. कुछ और कंपनी के मोबाइल फोन दुकान में रखने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version