छह घंटे मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें हुई लेट

मेगा ब्लॉक के दौरान क्या काम हुआ : नया डायमंड रेल लाइन बिछायी गयी, पुराने डायमंड रेल लाइन में लकड़ी (उडेन लेआउट) का स्लीपर था, उसे हाटकर सीमेंट का स्लीपर बिछाया गयाट्रेने प्रभावित : खड़गपुर पैसेंजर, गीतांजलि एक्सप्रेस, दर्जनों गुड्स ट्रेनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को टाटानगर यार्ड में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक मेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

मेगा ब्लॉक के दौरान क्या काम हुआ : नया डायमंड रेल लाइन बिछायी गयी, पुराने डायमंड रेल लाइन में लकड़ी (उडेन लेआउट) का स्लीपर था, उसे हाटकर सीमेंट का स्लीपर बिछाया गयाट्रेने प्रभावित : खड़गपुर पैसेंजर, गीतांजलि एक्सप्रेस, दर्जनों गुड्स ट्रेनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को टाटानगर यार्ड में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक मेगा ब्लॉक लेकर नया डायमंड रेल लाइन बिछाया गया. इसके बाद रेलवे सिग्नल एंड टेली कम्यूनिकेशन विभाग ने तीन घंटे (शाम पांच से रात आठ बजे तक) काम किया. इस दौरान खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (आधा घंटे लेट चली) को दूसरी लाइन से टाटानगर स्टेशन में मूवमेंट कराया गया. शाम को गीतांजलि एक्सप्रेस (15 मिनट लेट हुई) को पायलट इन सालगाझड़ी हॉल्ट से धीरे-धीरे मूवमेंट कराकर टाटा स्टेशन लाया गया. मेगा ब्लॉक के दौरान गुड्स ट्रेन के मूवमेंट पर असर पड़ा. मेगा ब्लॉक को लेकर टाटा सालगाझड़ी (जोजोबेड़ा) के बीच थर्ड लाइन से ट्रेन का मूवमेंट कराया गया.ये मौजूद रहे : टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता, एडीइएन-1 टाटानगर एसके दास, टाटानगर स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह, पीडब्ल्यूआइ टाटा एसएन प्रसाद, मेसर्स गणेश इंटरप्राइजेज के गणेश कुमार दुबे समेत इंजीनियरिंग विभाग के एक सौ मजदूर थे.

Next Article

Exit mobile version