बोड़ाम के स्कूली बच्चों ने की जुबिली पार्क की सैर (घाटशिला के लिए

संवाददाता. जमशेदपुरउत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर, बोड़ाम के 180 बच्चों ने रविवार को जुबिली पार्क एवं टाटा जू की सैर की. झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति एवं मातृभाषा प्रचार समिति की ओर से बच्चों के लिए उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. समिति के सदस्यों ने बच्चों को जानवरों और पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

संवाददाता. जमशेदपुरउत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर, बोड़ाम के 180 बच्चों ने रविवार को जुबिली पार्क एवं टाटा जू की सैर की. झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति एवं मातृभाषा प्रचार समिति की ओर से बच्चों के लिए उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. समिति के सदस्यों ने बच्चों को जानवरों और पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया गया. इस दौरान बच्चों को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन दिया गया. आयोजन में समिति के 22 सदस्यों में विश्वजीत बसार, मृणमय घोष, बाबूलाल चक्रवर्ती, वाणी प्रसाद मुखर्जी, आयन मुखर्जी, उमा बसाक, सोनाली दे, शुभाशीष दे आदि का सक्रि य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version