27 को करनडीह विद्युत कार्यालय घेरेगा झामुमो
मतलाडीह पानी टंकी मुख्य गेट पर प्रदर्शन 30 कोजमशेदपुर. झारखंड मुक्ति मोरचा जमशेदपुर प्रखंड समिति 27 दिसंबर को करनडीह विद्युत विभाग का कार्यालय घेरेगी तथा 30 दिसंबर को मतलाडीह पानी टंकी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर रविवार को समिति के पूर्व अध्यक्ष-बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र […]
मतलाडीह पानी टंकी मुख्य गेट पर प्रदर्शन 30 कोजमशेदपुर. झारखंड मुक्ति मोरचा जमशेदपुर प्रखंड समिति 27 दिसंबर को करनडीह विद्युत विभाग का कार्यालय घेरेगी तथा 30 दिसंबर को मतलाडीह पानी टंकी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर रविवार को समिति के पूर्व अध्यक्ष-बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र की बिजली, पानी समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई. मतलाडीह पानी टंकी के समीप संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि मतलाडीह, घाघीडीह, जटाझोपड़ी, रानीडीह, गिदीझोपड़ी समेत अन्य गांवों में बिजली के खंभे से लेकर तार तक की स्थिति जर्जर है. मतलाडीह पानी टंकी से होने वाली घाघीडीह, नागाडीह, जगन्नाथपुर, गिदीझोपड़ी, नयाटोला एवं अन्य गांवों में पानी की सप्लाई बाधित है. पर विभाग मौन है. बैठक में विनोद लोहार, नमिता दता, गीता कुंभकार, आशा देवी, मुनमुन आदि उपस्थित थे.