मानगो के 238 घरों की हुई जांच, 20 में मिले डेंगू के लार्वा
मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ-साथ फाइन भी वसूला जा रहा है.
घरों में मिल रहे डेंगू के लार्वा, जागरूक रहने की जरूरत : सीएस
जमशेदपुर :
मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ-साथ फाइन भी वसूला जा रहा है. सोमवार को डेंगू को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. टीम ने सोमवार को मानगो के 238 घरों की जांच की. जिसमें 20 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये. वहीं 3377 कंटेनर की जांच की गयी. जिसमें 35 में डेंगू के लार्वा पाये गये. उन सभी को टीम के सदस्यों द्वारा नष्ट किया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है. जिले में लगातार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. इसको लेकर हम सभी को जागरूक रहने की जरूरत है. हम सभी को अपने घरों की साफ-सफाई रखने की जरूरत है, ताकि डेंगू का लार्वा न पनप सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है