दिन दहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.50 लाख उड़ाया
देवघर : बुधवार की दोपहर तकरीबन 12.56 बजे डॉ रीता ठाकुर की क्लिनिक परिसर से नंदन पहाड़ निवासी शंकर साह की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो युवकों ने 2.50 लाख उड़ा लिया. पूरी घटना को दो मिनट के अंदर ही उन लोगों ने अंजाम दिया. क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उन चोरों की हरकत […]
देवघर : बुधवार की दोपहर तकरीबन 12.56 बजे डॉ रीता ठाकुर की क्लिनिक परिसर से नंदन पहाड़ निवासी शंकर साह की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो युवकों ने 2.50 लाख उड़ा लिया. पूरी घटना को दो मिनट के अंदर ही उन लोगों ने अंजाम दिया.
क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उन चोरों की हरकत को कैद किया. जिसमें साफ दिख रहा है कि कब कौन आया, क्या हरकत की और कैसे रुपये उड़ाये. इस संबंध में शंकर साह ने नगर थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दर्ज कराया.
श्री साह ने कहा कि वे माधोपुर चकाई ग्रामीण बैंक से 2.50 लाख निकालकर बाइक से देवघर पहुंचे. क्लिनिक के नीचे उनके साढ़ू की दवा दुकान है, वे गाड़ी खड़ी करके उनसे मिलने गये. इसी बीच दोनों युवकों ने बाइक की डिक्की से उड़ा लिया. प्रतीत होता है कि वे लोग बहुत दूर से ही उन्हें फॉलो कर रहे थे.
क्योंकि जिस फुरती के साथ दोनों आये और पूरे कांफीडेंस के साथ हाथ साफ किया. ये शातिर चोर जान पड़ते हैं. शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुटी. हालांकि देर रात तक एफआइआर की प्रक्रिया चल रही थी. उपर देखिये, कैसे दो युवक मोटरसाइकिल से आये और दो मिनट के अंदर 2.50 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.