एसडीएसएम के बच्चों ने किया निर्मल हृदय का दौरा
फोटो एसडीएसएम और एसडीएसएम 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल के बारहवीं के बच्चों ने बाराद्वारी निर्मल हृदय और शिशु भवन में रहने वाले लोगों के बारे में करीब से जाना. स्कूल के 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में 140 स्टूडेंट्स निर्मल हृदय पहुंचे. बच्चों ने वहां रहने वाले लोगों […]
फोटो एसडीएसएम और एसडीएसएम 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल के बारहवीं के बच्चों ने बाराद्वारी निर्मल हृदय और शिशु भवन में रहने वाले लोगों के बारे में करीब से जाना. स्कूल के 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में 140 स्टूडेंट्स निर्मल हृदय पहुंचे. बच्चों ने वहां रहने वाले लोगों के साथ समय बिताया और उनके दर्द को करीब से जाना. मौके पर स्कूल प्रबंधन और बच्चों द्वारा जमा की गयी कुल राशि 20 हजार रुपये निर्मल हृदय में रहने वाले लोगों को दी गयी.