महिला की मिली लाश, फंदे से लटका मिला युवक

मोहनपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में दो अलग–अलग मौतें, छानबीन में जुटी है पुलिस देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को कांवरिया पथ के समीप पुलिस ने दो अलग–अलग स्थानों से दो लाशें संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया. पहली लाश खिजुरिया के समीप तेलियानवाडीह गांव में 33 वर्षीय महिला रेखा देवी का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:30 AM

मोहनपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में दो अलगअलग मौतें, छानबीन में जुटी है पुलिस

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को कांवरिया पथ के समीप पुलिस ने दो अलगअलग स्थानों से दो लाशें संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया. पहली लाश खिजुरिया के समीप तेलियानवाडीह गांव में 33 वर्षीय महिला रेखा देवी का एक खपड़ेल की मकान में मिली.

जबकि दूसरा राजेश महथा (19 वर्ष) की लाश खिजुरिया स्थित भैरवाघाट के समीप एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ने दोनों मामले में परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है, लेकिन दोनों बिंदुओं की जांच एक साथ जोड़ कर कर रही है. चूंकि महिला रेखा देवी की लाश तेलियानवाडीह में सीताराम पासी के खपड़ेल की मकान से मिली है.

जबकि सीताराम का ही पुत्र राजेश दूसरा मृतक है. हालांकि, सीताराम का पूरा परिवार अपना पैतृक घर रांगामोड़ में ही रहता है. तेलियानवाडीह में सीताराम का केवल एक खपड़ेल का मकान है. उसमें कोई नहीं रहता है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इसमें हत्या की भी आशंका जता रही है.

मोहनपुर थाना के प्रभारी थानेदार केपी राम ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अनुसंधान की दिशा सही ढंग से तय हो पायेगी. बावजूद दोनों बिंदुओं पर अनुसंधान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version