रामपुर में रिटायर्ड पेशकार के घर से डेढ़ लाख की चोरी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सकरुलर रोड के समीप रामपुर मुहल्ले में मंगलवार रात रिटायर्ड पेशकार शिव कुमार सिंह के घर से डेढ़ लाख की चोरी हो गयी. इसमें साढ़े पांच हजार नगद समेत सोना का एक बिस्कुट, चेन, अंगूठी, टॉप्स आदि हैं. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अनिरुद्ध प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:31 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सकरुलर रोड के समीप रामपुर मुहल्ले में मंगलवार रात रिटायर्ड पेशकार शिव कुमार सिंह के घर से डेढ़ लाख की चोरी हो गयी. इसमें साढ़े पांच हजार नगद समेत सोना का एक बिस्कुट, चेन, अंगूठी, टॉप्स आदि हैं.

घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ अनिरुद्ध प्रसाद पहुंचे जायजा लिया. गृहस्वामी शिव कुमार सिंह के अनुसार रात 2:15 बजे किचन की खिड़की का रड निकाल कर एक चोर घर में प्रवेश किया दूसरे कमरे में रखा शूटकेस निकाल ले गया.

इस क्रम में चोर ने जब अलमीरा खोलने का प्रयास किया, उसी दौरान उनकी बेटी की नींद खुल गयी शोर मचाया. परिजनों ने बाहर तीनचार चोरों को भागते हुए देखा, जबकि घर के अंदर केवल एक चोर घुसा था शेष खिड़की के बाहर खड़ा था. चोरों ने जेवरात पैसे निकाल कर शूटकेस घर के बाहर फेंक दिया.

इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. शिवराम सिंह मुंगेर कोर्ट में पेशकार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. एक माह पूर्व उन्होंने रामपुर में मकान खरीदा शिफ्ट किया था. श्री सिंह के पुत्र दिल्ली में सीए हैं. तीन दिन पूर्व उनकी पुत्रवधू दिल्ली से शूटकेस लेकर आयी थी. उसी शूटकेस में सोने का बिस्कुट अन्य जेवरात थे. घटना से आधे किलोमीटर की दूरी पर पुनसिया पुलिस पिकेट है. बावजूद इसके चोर लगातार इस मुहल्ले में घटना को अंजाम दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version