मानगो जवाहरनगर शालोम चर्च में क्रिसमस गैदरिंग (मनमोहन -14)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो पेंटेकॉस्टल चर्च में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत रेव. साउल कंडुलना की प्रार्थना के साथ हुई. रेव. इम्मानुएल कच्छप ने संदेश दिया कि मानव जाति को पाप से छुटकारा देने के लिए प्रभु यीशु इस दुनिया में आये. कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो पेंटेकॉस्टल चर्च में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत रेव. साउल कंडुलना की प्रार्थना के साथ हुई. रेव. इम्मानुएल कच्छप ने संदेश दिया कि मानव जाति को पाप से छुटकारा देने के लिए प्रभु यीशु इस दुनिया में आये. कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज दास ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रेव. चोन्हास टोप्पो ने किया. समापन की प्रार्थना रेव. गोविंद चंद्र दास ने की. कार्यक्रम में पास्टर शालोम टोप्पो, पास्टर जैकब दास, सुनील जोजो, मोनी लाल, देवनाथ दास, विनय दास, सनातन बबलू, बासुदेव एवं एलियाजर सोय मौजूद थे. समारोह में पीएच चर्च बागुननगर, मुइगुट्टू, सोमाय झोपड़ी, डिमना मिरजाडीह, चौका, चंदन पुर, कुतलुडीह घाटशिला चर्च शामिल हुए. बाराद्वारी गांधी आश्रम से उठी आवाज, बंद हो आतंकवाद (मनमोहन -17)जमशेदपुर. बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में क्रिसमस गैदरिंग के साथ-साथ कैंडिल सर्विस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मानवता की रक्षा के लिए सभी को आगे आने की अपील की गयी. पास्टर स्टीफन ने क्रिसमस की खुशियां बांटते हुए प्रार्थना की कि सभी के घरों में खुशियां आये. बाराद्वारी आश्रम के लोगों ने पाकिस्तान में मारे गये बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अब आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है. मौके पर पत्रकार संजीव भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version