इसलामिक कैरियर सर्किल ने बांटे छात्रवृति-यूनिफार्म (21 मुसलिम)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इसलामिक कैरियर सर्किल के तत्वावधान में रविवार को धातकीडीह स्थित कम्युनिटी सेंटर में छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति और मुफ्त में यूनिफार्म का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक एसआरए रिजवी छब्बन ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष एचआरडी सुरेश दत्त त्रिपाठी, […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर इसलामिक कैरियर सर्किल के तत्वावधान में रविवार को धातकीडीह स्थित कम्युनिटी सेंटर में छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति और मुफ्त में यूनिफार्म का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक एसआरए रिजवी छब्बन ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष एचआरडी सुरेश दत्त त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि करीमिया ट्रस्ट के सैय्यद अशफाक करीम, टीसीआइएल एवं टीआरएफ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा हिताची के एजीएम शाहिद अशरफ और सामाजिक कार्यकर्ता वाइ आनंद राव उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान असहाय बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम में कवि असलम बदर, एसएमए मदनी, प्रोफेसर आरिफ गुलरेज, मोहम्मद दानिश इकबाल, मिनहाज खान, राशिद जकी, मुख्तार आलम खान और रियाज शरीफ का योगदान रहा.