टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में प्रधान जसबीर सिंह की अध्यक्षता में शहीद बाबा जीवन सिंह तथा गुरु गोविंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह तथा बाबा जुझार सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया. ग्रंथी जी जसवंत सिंह, उपकार कौर, बीबी उपकार कौर तथा कदमा के ग्रंथी जसबीर सिंह व मास्टर प्रभजोत सिंह मनी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में प्रधान जसबीर सिंह की अध्यक्षता में शहीद बाबा जीवन सिंह तथा गुरु गोविंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह तथा बाबा जुझार सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया. ग्रंथी जी जसवंत सिंह, उपकार कौर, बीबी उपकार कौर तथा कदमा के ग्रंथी जसबीर सिंह व मास्टर प्रभजोत सिंह मनी ने कीर्तन गायन किया. चमकौर गली की जंग में बड़े साहिबजादों की शहीदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मंच का संचालन सोहन सिंह ने किया. इस मौके पर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, रंजीत सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के तरसेम सिंह, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, बीबी दलबीर कौर, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राज कौर, सिख नौजवान सभा के प्रधान मनोहर सिंह समेत कईयों का योगदान रहा.