बर्मामांइस : डांस में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा (फोटो ऋषि-35)

बर्मामांइस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान में डांस प्रतियोगितासंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामांइस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान में रविवार को मां तारिणी इंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. प्रतियोगिता में शहर के अलावा चाईबासा, चक्रधरपुर,घाटशिला, मुसाबनी, खड़गपुर, राउरकेला सहित अन्य जगहों की 50 टीमों ने शिरकत की. तीन ग्रुप ( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:02 PM

बर्मामांइस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान में डांस प्रतियोगितासंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामांइस कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान में रविवार को मां तारिणी इंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. प्रतियोगिता में शहर के अलावा चाईबासा, चक्रधरपुर,घाटशिला, मुसाबनी, खड़गपुर, राउरकेला सहित अन्य जगहों की 50 टीमों ने शिरकत की. तीन ग्रुप ( एकल, जोड़ी और समूह ) में डांस प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर दीपक कुमार मंगलम भी उपस्थित थे. डांस बाय हार्ट कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में रसिम सिन्हा, सुमन कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मां तारिणी इंटरटेनमेंट के संस्थापक सचिन, शिवानंद, राजू, मुखी, कमल शाल, बलराम, सागर रॉय, रुद्रप्रताप, पिंटू कुमार, राजू घोष, शिवा मुखी, मनोज सागर, आशीष, छोटू, बलदेव दास आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version