संत निरंकारी मंडल ने मनाया क्षमा याचना दिवस ( फोटो ऋषि -16)
संवाददाता, जमशेदपुर संत निरंकारी मंडल ने सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में क्षमा याचना दिवस मनाया. इसमें जमशेदपुर, आदित्यपुर, बागबेड़ा, रामचंद्रपुर, चाकुलिया समेत अन्य जगहों से सेवा दल के सदस्य (भाई-बहन) शामिल हुए. इस दौरान सेवा दल के सदस्यों ने विगत नवंबर में दिल्ली में आयोजित सालाना निरंकारी संत समागम में अनजाने में हुए भूल-चूक व […]
संवाददाता, जमशेदपुर संत निरंकारी मंडल ने सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में क्षमा याचना दिवस मनाया. इसमें जमशेदपुर, आदित्यपुर, बागबेड़ा, रामचंद्रपुर, चाकुलिया समेत अन्य जगहों से सेवा दल के सदस्य (भाई-बहन) शामिल हुए. इस दौरान सेवा दल के सदस्यों ने विगत नवंबर में दिल्ली में आयोजित सालाना निरंकारी संत समागम में अनजाने में हुए भूल-चूक व गलती की सद्गुरु के चरणों में माफी मांगी. कार्यक्रम रांची से आये महात्मा आरबी सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस दौरान करतब, खेलकूद, रस्साकशी समेत अन्य खेल आयोजित हुए. महात्मा आरबी सिंह जी ने कहा कि भक्ति की एक मजबूत कड़ी सेवा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश प्रसाद, शिव शंकर तिवारी, संध्या प्रसाद, हृदयानंद, जितेंद्र, पूनम तिवारी समेत अन्य सेवा दल के सदस्यों का योगदान रहा.