साईंनाथ की भक्ति में झूमे बिरसानगर वासी
(फोटो ऋषि की होगी)बिरसानगर में भव्य साईं महोत्सव आयोजितजमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 11 में केनरा बैंक के समीप छठे साईं महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. साईं परिवार की ओर से आयोजित उक्त धार्मिक अनुष्ठान के तहत श्रद्धालुओं ने अपराह्न 3:00 बजे साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में लोगों […]
(फोटो ऋषि की होगी)बिरसानगर में भव्य साईं महोत्सव आयोजितजमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 11 में केनरा बैंक के समीप छठे साईं महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. साईं परिवार की ओर से आयोजित उक्त धार्मिक अनुष्ठान के तहत श्रद्धालुओं ने अपराह्न 3:00 बजे साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. पालकी यात्रा क्षेत्र के विभिन्न भागों से गुजरते हुए आयोजन स्थल पर वापस आकर संपन्न हुई, जिसके बाद संध्या 6:00 बजे बाबा की संध्या आरती हुई तथा 7:जज बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु साईं भजनों पर झूमते रहे. रात्रि 9:00 बजे भोग वितरण के साथ साईं महोत्सव संपन्न हुआ.