नामदा बस्ती में दीवार तोड़ दवा दुकान में चोरी(फोटो : ऋृषि 14)
संवाददाता,जमशेदपुर गोलमुरी थानांतर्गत नामदा बस्ती गंडक रोड स्थित महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर के दीवार में होल कर मेडिकल दुकान से करीब 15 हजार रुपया के सामान की चोरी हुई. दुकान के मालिक नवीन कुमार ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9.45 […]
संवाददाता,जमशेदपुर गोलमुरी थानांतर्गत नामदा बस्ती गंडक रोड स्थित महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर के दीवार में होल कर मेडिकल दुकान से करीब 15 हजार रुपया के सामान की चोरी हुई. दुकान के मालिक नवीन कुमार ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9.45 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर अपने घर जेम्को चले गये थे. अगले दिन जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का दीवार टूटा हुआ है. दुकान में मौजूद खाने योग्य (हॉर्लिक्स,ग्लूकोज)आदि कई समान गायब थे. कैश काउंटर में रखा गया पूरा पैसा सुरक्षित था.आठ माह पूर्व भी हुई थी चोरी इसी महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर में आठ माह पूर्व भी इसी तर्ज पर चोरी की गई थी. तब करीब 30 हजार रुपया की चोरी हुई थी . दुकानदारों ने बताया कि हर दो-तीन महीने में चोरी की घटना हो रही है.