परसुडीह : गिरफ्तारी की मांग पर थाना में प्रदर्शन (हैरी 10,11,12)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 लाख रुपये का चूना लगाने वाले नेशनल ट्रेडर्स (मकदमपुर चौक) के मालिक एस साहिल, अनवर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भुक्तभोगियों ने रविवार को परसुडीह थाना का घेराव किया. सूचना पाकर शांति समिति के अध्यक्ष सीपी सिंह, सुशील सिंह, मनउवर समेत अन्य लोग पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई का […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 लाख रुपये का चूना लगाने वाले नेशनल ट्रेडर्स (मकदमपुर चौक) के मालिक एस साहिल, अनवर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भुक्तभोगियों ने रविवार को परसुडीह थाना का घेराव किया. सूचना पाकर शांति समिति के अध्यक्ष सीपी सिंह, सुशील सिंह, मनउवर समेत अन्य लोग पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. प्रदर्शन की सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन, ब्रज वाहन तथा सुंदरनगर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी थी. ———क्या था मामलाभुक्त भोगियों के मुताबिक नेशनल टे्रडर्स का मालिक एस.साहिल किसी भी सामान को एमआरपी रेट से 17 फीसदी कम रेट पर सामान दे रहा था. वह ग्राहक से 12 दिन पूर्व पैसा जमा लेता था. बीते दिन दिलशाद समेत कई लोगों ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की थी कि नेशनल टे्रडर्स स्थानीय लोगों को कम मूल्य पर सामान देने के नाम पर लाखों रुपये वसूल चुका है. इसके आधार पर पुलिस ट्रेडर्स के मालिक समेत दो को पकड़कर थाना ले आयी. बाद में दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. पुन: रविवार की सुबह कुछ पीडि़त थाना पहुंचे. उन्होंने कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.