घर में काम करने वालों के लेकर समाज ने की बैठक

हैरी 19संवाददाता. जमशेदपुरटीएसएफ फ्लैट के प्रांगण में झारखंड ओडि़या गंडा समाज की बैठक हुई. जिसमें सरवेंट क्वार्टर एवं घरों में काम करने वालों की स्थितियों की चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शेरा वाग एवं उपाध्यक्ष सनातन महानंद ने की. श्री महानंद ने कहा कि जितने भी लोग टाटा कंपनी के अधिकारियों के घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:04 AM

हैरी 19संवाददाता. जमशेदपुरटीएसएफ फ्लैट के प्रांगण में झारखंड ओडि़या गंडा समाज की बैठक हुई. जिसमें सरवेंट क्वार्टर एवं घरों में काम करने वालों की स्थितियों की चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शेरा वाग एवं उपाध्यक्ष सनातन महानंद ने की. श्री महानंद ने कहा कि जितने भी लोग टाटा कंपनी के अधिकारियों के घरों के रह कर घरेलू काम, खाना बनाना, झाड़ू पोछा करना, माली का काम करना, घर का रखवाली जैसे काम करते हैं. उनके परिवारों के उद्धार के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. इस संबंध में टाटा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं जुस्को प्रमुख व टाटा वर्कर्स यूनियन को ज्ञापन दिया गया है. इसके अलावा शादी- विवाह के मौके पर इन्हें भी सरकारी क्वार्टर व सामुदायिक विकास भवन देने की मांग की गयी है. बैठक में शेरा बाग, सनातन महानंद, शंभू शरण टॉडी, शंकर कुम्भार, राजेश नायक, सीमा देवी, रेखा राजहंस आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version