मानगो : पाइप लाइन मरम्मत का कार्य शुरू

जमशेदपुर. मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती में पुलिया निर्माण के दौरान फटी पानी की पाइप की मरम्मत का कार्य रविवार को शुरू किया गया. सोमवार को मरम्मत कार्य पूरा होने की संभावना है. पाइप फटने से मानगो डिमना रोड, कुंवर बस्ती, टाईगुटू, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, गौड़ बस्ती, शंकोसाई सहित कई इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:02 AM

जमशेदपुर. मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती में पुलिया निर्माण के दौरान फटी पानी की पाइप की मरम्मत का कार्य रविवार को शुरू किया गया. सोमवार को मरम्मत कार्य पूरा होने की संभावना है. पाइप फटने से मानगो डिमना रोड, कुंवर बस्ती, टाईगुटू, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, गौड़ बस्ती, शंकोसाई सहित कई इलाकों में जलापूर्ति ठप है. नयी जलापूर्ति योजना की पाइप से कुछ क्षेत्रों में सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. पुराना पुल तोड़ने के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का लगभग 6 फीट पाइप फट गयी और 15 फीट से ज्यादा पाइप लाइन दरक गयी है. मंगलवार तक जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है.