बिरसानगर : 130 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच ( फोटो ऋषि
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर पांच गिट्टी मशीन के पास रविवार को जीसस मिनिस्ट्री की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा. डॉक्टर बीएस महापात्रा ने स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी. इस दौरान 130 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कैंप को सफल बनाने में डॉ मलय द्विवेदी तथा पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने योगदान […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर पांच गिट्टी मशीन के पास रविवार को जीसस मिनिस्ट्री की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा. डॉक्टर बीएस महापात्रा ने स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी. इस दौरान 130 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कैंप को सफल बनाने में डॉ मलय द्विवेदी तथा पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने योगदान दिया. इस दौरान डॉ राजीव दयाल, रोहित महंती आदि उपस्थित थे.