टॉपर टिप्स – संचित कुमार
नाम- संचित कुमारदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 माता-पिता – रंजना सिंह व डॉ देवेश कुमार सिंहस्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोसेल्फ स्टडी पर फोकस करें वर्तमान में मैं डीएवी बिष्टुपुर से पीसीएमसी यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्य और साइंस लेकर ग्यारहवीं की पढ़ायी कर रहा हूं. मैं क्लास 10 तक की पढ़ायी मानगो स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल […]
नाम- संचित कुमारदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 माता-पिता – रंजना सिंह व डॉ देवेश कुमार सिंहस्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोसेल्फ स्टडी पर फोकस करें वर्तमान में मैं डीएवी बिष्टुपुर से पीसीएमसी यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्य और साइंस लेकर ग्यारहवीं की पढ़ायी कर रहा हूं. मैं क्लास 10 तक की पढ़ायी मानगो स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की. क्लास 10 के बोर्ड एग्जाम में मुझे सीजीपीए 10 स्कोर प्राप्त हुआ. बोर्ड की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए दिसंबर से मार्च तक का समय काफी मूल्यवान माना जाता है. इस दौरान जिन्होंने अच्छी तैयारी कर ली, उनका रिजल्ट भी अच्छा होता है. इसके लिए सबसे जरूरी है सेल्फ स्टडी करना. मैं अपनी बात कहूं तो मैंने कोई ट्यूशन नहीं लिया. खुद से तैयारी की. क्लास में बतायी चीजों को घर पर रोज दोहराता था. मैं घर पर कम से कम पांच से छह घंटे पढ़ायी करता था. तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को चाहिए कि वह फाइनल एग्जाम से पहले खुद की तैयारी के लिए वक्त जरूर निकालें. कम-से-कम एक महीने पहले कोर्स पूरा कर लें. इस एक महीने में रिविजन करें और वीक प्वाइंट को फाइंड आउट कर उसे दूर करें. मेरा मानना है कि स्टूडेंट्स अगर इस ढंग से तैयारी करें तो उन्हें अवश्य सफलता मिलेगा और अच्छा मार्क्स आयेंगे.