मुर्गेश्वर महादेव मंदिर के समीप अविरल बहता झरना
– पिकनिक स्पॉटफोटो22 नोवा 1 – अविरल बहता प्राकृतिक झरना.22 नोवा 2 – मुर्गेश्वर महादेव मंदिर जहां लोग पूजा अर्चना कर नव वर्ष की मंगलकामना करते हैं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीझारखंड व ओडि़शा की सीमा पर प्रकृति की गोद में स्थित मुर्गेश्वर महादेव मंदिर के समीप अविरल बहता झरना पिकनिक स्पॉट माना जाता है. 40 फीट की ऊंचाई […]
– पिकनिक स्पॉटफोटो22 नोवा 1 – अविरल बहता प्राकृतिक झरना.22 नोवा 2 – मुर्गेश्वर महादेव मंदिर जहां लोग पूजा अर्चना कर नव वर्ष की मंगलकामना करते हैं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीझारखंड व ओडि़शा की सीमा पर प्रकृति की गोद में स्थित मुर्गेश्वर महादेव मंदिर के समीप अविरल बहता झरना पिकनिक स्पॉट माना जाता है. 40 फीट की ऊंचाई से झरना का पानी गिरता है. सीमावर्ती क्षेत्र के लोग नववर्ष में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की दुआ मांगते हैं. विभिन्न स्पॉटों पर झारखंड व ओडि़शा के लोग भारी तादाद में आकर मौज-मस्ती करते हैं. यहां अजीब सा नजारा देखने को मिलता है. कल-कल, छल-छल कर बहते जल की अविरल धारा. चारों तरफ पहाडि़यों के बीच स्थित झरना व मंदिर बरबस लोगों को लुभाते हैं. पहाडि़यों पर आच्छादित हरीतिमा आकर्षण बढ़ाने में चार चांद लगाता है. मुगेश्वर महादेव मंदिर दोनों राज्यों के लोगों का जमावड़ा पहली जनवरी को लगता है.