रूटीन के साथ करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी

टॉपर टिप्स 3 (असंपादित)नाम : प्रज्वल कुमारमाता-पिता : अंजू वर्मा व अखिलेश कुमार वर्मादसवीं में स्कोर : सीजीपीए 10 स्कूल : दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोमैंने दसवीं बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से पूरी की. इसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर किया. मैं इसी स्कूल से पीसीएम यानी फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स लेकर 11वीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

टॉपर टिप्स 3 (असंपादित)नाम : प्रज्वल कुमारमाता-पिता : अंजू वर्मा व अखिलेश कुमार वर्मादसवीं में स्कोर : सीजीपीए 10 स्कूल : दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोमैंने दसवीं बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से पूरी की. इसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर किया. मैं इसी स्कूल से पीसीएम यानी फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स लेकर 11वीं की पढ़ायी कर रहा हूं. बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए जरूरी है कि प्लानिंग के साथ पढ़ाई करें. प्लानिंग के साथ पढ़ाई का मसला स्कूल और घर दोनों पर लागू होता है. आप जब क्लास रूम में हों तो पूरी तन्मयता के साथ शिक्षक की बातों को सुनें. घर आने के बाद टीचर द्वारा पढ़ायी गयी बातों की नोट्स तैयार करें. यदि, आपने अभी तक रूटीन नहीं बनाया है तो अब प्लानिंग करके तैयारी करें. फाइनल में बेहतर नम्बर लाने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है. बोर्ड की तैयारी के दौरान मैं रोजाना कम से कम छह घंटे रूटीन के साथ मन लगाकर पढ़ता था.

Next Article

Exit mobile version