जुगसलाई : आधा दर्जन लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस

– जुगसलाई स्टेशन रोड को डबल करेगा रेल प्रशासन जिन्हें दिया गया नोटिस शंभु जायसवाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, मोहम्मद कमाल, मुर्गा दुकान, मोहम्मद अली रज्जाक, बक्सा की दुकान, स्कूल, धार्मिक स्थल का रूम व अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्टेशन रोड को टू लेन करने के लिए रेल प्रशासन ने शंभु जायसवाल समेत कई लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

– जुगसलाई स्टेशन रोड को डबल करेगा रेल प्रशासन जिन्हें दिया गया नोटिस शंभु जायसवाल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, मोहम्मद कमाल, मुर्गा दुकान, मोहम्मद अली रज्जाक, बक्सा की दुकान, स्कूल, धार्मिक स्थल का रूम व अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्टेशन रोड को टू लेन करने के लिए रेल प्रशासन ने शंभु जायसवाल समेत कई लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. सभी को सात दिनों की मोहलत दी गयी है. इस दौरान अतिक्रमण नहीं हटाने पर रेल प्रशासन कार्रवाई करेगा. नोटिस नहीं लेने वाले दो लोगों के मकान, दुकान की दीवार पर नोटिस चिपका दिया गया है.अंडर ब्रिज से जुड़ेगा डबल रोड डबल रोड को जुगसलाई में बन रहे नये अंडर ब्रिज से जोड़ा जायेगा. इससे जुगसलाई के रास्ते स्टेशन और बिष्टुपुर की ओर से आने-जाने के लिए दो अलग-अलग रोड बन जायेगा. वर्सन—-रेल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को रेलवे की जमीन खाली करने का सात दिनों का नोटिस दिया है. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेगा. – एसके दास, एडीइएन-1 टाटानगर, रेलवे.

Next Article

Exit mobile version