चांडिल डैम में मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
चांडिल . चांडिल डैम में पिकनिक मनाये जाने के दौरान मनचलों और शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि पिकनिक के दौरान चांडिल डैम में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा़ इसके साथ ही डैम में अधिक आवाज में गाना बजाने की भी मनाही […]
चांडिल . चांडिल डैम में पिकनिक मनाये जाने के दौरान मनचलों और शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि पिकनिक के दौरान चांडिल डैम में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा़ इसके साथ ही डैम में अधिक आवाज में गाना बजाने की भी मनाही रहेगी़ उन्होंने कहा कि नये वर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यटक परिवार संग शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पिकनिक मनाये, इसके लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे है़ चांडिल डैम में लोग शांति के साथ नये वर्ष का स्वागत करें, इसके लिये शराबियों और मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़ थाना प्रभारी श्री सिंह ने सोमवार को चांडिल डैम पहुंचकर पिकनिक मना रहे सैलानियों की सुरक्षा का जायजा लिया.