फैसला मतगणना के बाद आज
प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र से चुनावी महाभारत के मैदान में किस प्रत्याशी के सिर बंधेगा ताज. इसका फैसला मतगणना के बाद आज होगा. हालांकि जगन्नाथपुर विस क्षेत्र त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा है. जिसमें जभासपा से गीता कोड़ा, भाजपा मंगल सिंह सुरेन व झामुमो से मंगल सिंह बोबोंगा के नाम शामिल हैं. हालांकि कुल 8 प्रत्याशी […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र से चुनावी महाभारत के मैदान में किस प्रत्याशी के सिर बंधेगा ताज. इसका फैसला मतगणना के बाद आज होगा. हालांकि जगन्नाथपुर विस क्षेत्र त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा है. जिसमें जभासपा से गीता कोड़ा, भाजपा मंगल सिंह सुरेन व झामुमो से मंगल सिंह बोबोंगा के नाम शामिल हैं. हालांकि कुल 8 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस विस में कुल 1,60,401 मतदाता हैं. जिसमें करीब 1 लाख 12 हजार मतदान हुआ है. इन तीनों दलों के लोग जीत का दावा पेश कर रहे हैं. जीत की खुशी मनाने की तैयारी भी कर चुके हैं. मतगणना के बाद सिग्नल मिलते ही होली-दीवाली का नजारा दिखने लगेगा.