रेलवे : विजिलेंस टीम ने टाटा में पकड़ी अनियमितता
जमशेदपुर. सोमवार को दपू रेलवे विजिलेंस टीम ने टाटानगर जनरल बुकिंग काउंटर का औचक निरीक्षण किया. टीम ने एक काउंटर में कैश अनियमितता, कागजात संबंधी कमी को पकड़ा. देर रात तक निरीक्षण किया जा रहा था.झारसुगुड़ा व राजगंगपुर स्टेशन का निरीक्षण जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने सोमवार को झारसुगुड़ा […]
जमशेदपुर. सोमवार को दपू रेलवे विजिलेंस टीम ने टाटानगर जनरल बुकिंग काउंटर का औचक निरीक्षण किया. टीम ने एक काउंटर में कैश अनियमितता, कागजात संबंधी कमी को पकड़ा. देर रात तक निरीक्षण किया जा रहा था.झारसुगुड़ा व राजगंगपुर स्टेशन का निरीक्षण जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने सोमवार को झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. जिसमें स्टेशन की सफाई, बुकिंग पीआरएस को और बेहतर ढंग से संचालन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.