मेघावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा एक लाख

– ताराकांत जैन ने संगठन को अस्पताल के लिए दी 10 एकड़ जमीन संवाददाता, जमशेदपुर : देवघर के ताराकांत जैन ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को अस्पताल बनाने हेतु 10 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं को, जो आइएएस, आइपीएस की पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

– ताराकांत जैन ने संगठन को अस्पताल के लिए दी 10 एकड़ जमीन संवाददाता, जमशेदपुर : देवघर के ताराकांत जैन ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को अस्पताल बनाने हेतु 10 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं को, जो आइएएस, आइपीएस की पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं कर पाते, उन्हें महासम्मेलन एक-एक लाख रुपये की मदद देगा. उक्त बातें सोमवार को रांची स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मंे राष्ट्रीय महासचिव बाबूराम गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर शिक्षा का प्रचार, स्वास्थ्य सहित अन्य पर ध्यान देने की जरूरत है. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे. इसके पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव बाबूराम गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी प्रेम कटारुका, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, महासचिव श्रीकान्त देव, संजय चौधरी व उपाध्यक्ष प्यारेलाल साह ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में झारखंड के 266 पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version