एमएनपीएस : लॉटरी से पहले से छंट गये 269 नौनिहाल
फोटो एमएनपीएस नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर निजी स्कूलों में अभी लॉटरी नहीं हुई है, लेकिन 269 नौनिहालों की छंटनी पहले ही हो गयी है. दरअसल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गये थे. आवेदकों ने तय समय-सीमा में अपना आवेदन जमा कर दिया था. इसके बाद आवेदनों की […]
फोटो एमएनपीएस नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर निजी स्कूलों में अभी लॉटरी नहीं हुई है, लेकिन 269 नौनिहालों की छंटनी पहले ही हो गयी है. दरअसल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गये थे. आवेदकों ने तय समय-सीमा में अपना आवेदन जमा कर दिया था. इसके बाद आवेदनों की स्कूल प्रबंधन द्वारा स्क्रूटनी शुरू की गयी. जिसमें एज (अंडर व ओवर एज) को लेकर कई नौनिहालों को छांट दिया गया. इसके साथ ही कई विद्यार्थियों को स्पेलिंग गलत होने, बर्थ सर्टिफिकेट और फॉर्म में समानता नहीं होने की वजह से छांटा गया है. स्कूल प्रबंधन ने इससे संबंधित एक नोटिस भी लगा दिया है. अगर कोई आवेदक स्पेलिंग या फिर अन्य सारी गलतियों को सुधार कर नये सिरे से ऑफिस में संपर्क करता है, तो इसके लिए 20 दिसंबर तक की समय सीमा तय की गयी थी. लेकिन बताया गया कि जनवरी में स्कूल खुलने के बाद एक दिन के लिए और समय दिया जायेगा, ताकि उम्मीदवार अपनी त्रुटि को दूर कर सके. इधर, शहर के सारे स्कूलों में लॉटरी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि वेबसाइट से लॉटरी का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में हाइकोर्ट से कोई आदेश आने के बाद ही वेबसाइट से लॉटरी का रास्ता साफ हो सकेगा. ——–……………………..करीब 200 बच्चों के नाम को स्क्रूटनी में छांट दिया गया है. उम्र के साथ-साथ कई अन्य बिंदुओं पर उनकी स्क्रूटनी की गयी है. सारे आवेदकों की छंटनी के बाद बाकी बचे उम्मीदवारों के फॉर्म की ही लॉटरी होगी. आशु तिवारी, प्रिंसिपल, एमएनपीएस