जेलों की सुरक्षा को लेकर आइजी ने की बैठक
वरीय संवाददाता, रांचीजेलों की सुरक्षा और दूसरे बिंदुओं को लेकर जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने सोमवार को सभी जेल के अधीक्षकोें के साथ बैठक की. जेल आइजी ने बताया कि बैठक में जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, वीडियो कांफ्रेंसिंग की स्थिति की समीक्षा की गयी है. खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के […]
वरीय संवाददाता, रांचीजेलों की सुरक्षा और दूसरे बिंदुओं को लेकर जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने सोमवार को सभी जेल के अधीक्षकोें के साथ बैठक की. जेल आइजी ने बताया कि बैठक में जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, वीडियो कांफ्रेंसिंग की स्थिति की समीक्षा की गयी है. खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए कहा गया है. जेलों के अधीक्षकों से कहा गया है कि वह अपने-अपने स्तर से जेलों की सुरक्षा को कड़ी करें. सुरक्षा में ढ़ीलाई न तो इसके लिए खुद मोनिटरिंग करें. आइजी ने बताया कि हाल में चाईबासा में हुई घटना की भी समीक्षा की गयी है. चाईबासा की घटना के बाद कई जिलों के डीसी और एसपी ने सुरक्षा से संबंधित कई सुझाव भेजें हैं. उनके सुझावों के बारे में जेल अधीक्षकों को जानकारी दी गयी है. साथ ही सुझावों के आधार पर भी सुरक्षा-व्यवस्था को और सुदृद्ध बनाने के लिए कहा गया है.